Bharat Jodo Yatra| एक वेशभूषा में दिखे Rahul-Omar Abdullah, तलाश रहे कोई राजनीतिक विकल्प !

2023-01-27 2

Bharat Jodo Yatra अपने अंतिम पड़ाव में है यानी जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जहां ठंड इतनी कि तापमान ३ डिग्री तक पहुंचा हुआ है लेकिन राजनीति की गर्मी वैसे ही बरकरार है...श्रीनगर में भीषण ठंड के बीच राहुल गांधी पहले से ही अपने अंदाज के लिए चर्चाओं में बने हुए हैं..सोशल मीडिया पर 'टी-शर्ट' शब्द ट्रेंड कर रहा है...कड़ाके की ठंड में टी-शर्ट पहने राहुल गांधी पर बात सिर्फ आज ही नहीं हो रही है, बल्कि पिछले कई दिनों से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं. और श्रीनगर में राहुल गांधी के अंदाज के बयां का अनुसरण करने वालों में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला भी शामिल हो चुके हैं#bharatjodoyatra #rahulgandhi #omarabdulla #shrinagar #jammukashmirpolitics